पिस्का नगडी। रामगढ़ जिला के सर्किट हाउस के सभागार में गुरुवार को झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें जिला के विभिन्न समस्याओं के शिकायत, जो आयोग में दिया गया था, उसके निष्पादन हेतु जिले के संबंधित सभी विभाग के पदाधिकारी गन उपस्थित हुए।
बिंदुवार रूप से हर समस्या का सुनवाई की गई जिसमें विशेष रूप से जमीन से संबंधित, जिसमें दोहरी जमाबंदी एवं सीसीएल तथा अन्य विभाग द्वारा अधिकृत भूमि की भू अर्जन विभाग द्वारा भुगतान में अनियमता तथा मत्स्य विभाग, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, कल्याण विभाग, निजी विद्यालयों में शिक्षा के अधिकार के तहत नामांकन, श्रम विभाग में न्यूनतम मजदूरी भुगतान नहीं करने पर शिकायतों का निष्पादन हेतु समीक्षा की गई।
बैठक में आयोग के वरिष्ठ सदस्य नंदकिशोर मेहता, सदस्य लक्ष्मण यादव, सदस्य सचिव केके सिंह, उपायुक्त चंदन कुमार, उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, अपर समाहर्ता कुमारी गीतांजलि. डीएसओ रंजीत टोप्पो, डीटीओ मनीषा वेस् , डीपीआरओ मनीषा कुमारी सिंह, एलआरडीसी दीप्ति प्रियंका कुजूर, डीओ नीलम, जिला के सभी अंचल अधिकारी संबंधित विभाग के जिला के सभी पदाधिकारी सम्मिलित हुए।
इसे भी पढ़ें
झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्यों ने किया गुमला जिले का दौरा





