रातू । थाना क्षेत्र के शिमला कॉलोनी एक एक घर मे भीषण चोरी की घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गये। घटना की जानकारी तब हुई जब परिवार 11 नवंबर को छठ पूजा से घर लौटे।
चोरो ने अलमीरा तोड़कर नकद एक लाख रुपये के अलावा सोने का मंगटीका,सोने का नथनी,सोने का झुमका, चांदी का पायल,कलश व प्लेट की चोरी कर ली ।
जानकारी के मुताबिक रातू शिमला कॉलोनी निवासी सूरज सिंह 6 नवंबर की दोपहर सपरिवार अपने पैतृक गांव डालटनगंज छठ पूजा में गये थे।
छट पूजा के बाद 11 नवंबर को सूरज जब घर लौटे तो घर के दरवाजे में लगे ताले को टूटा हुआ पाया। घर के अंदर जाने पर घर का सारा सामान बिखरा था।
तथा अलमारी की हर चीज इधर-उधर फेंका हुआ पाय साथ में अलमीरा मे रखा एक लाख नकद व जेवरात गायब थे। जेवरात की कीमत लगभग तीन लाख बताई जा रही है।
मामले को लेकर भुक्तभोगी सूरज सिंह ने चोरो के खिलाफ आवेदन दिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
फ़ोटो: चोरी के बाद घर मे बिखरा सामान
इसे भी पढ़ें