कानपूर, एजेंसियां। कानपुर के मैनावती मार्ग पर स्थित इस्कॉन मंदिर में होलिका दहन के बाद पुष्प होली का आयोजन धूमधाम से किया गया।
इस भव्य समारोह में करीब एक लाख श्रद्धालु शामिल हुए। फूलों से खेली गई होली में श्रद्धालुओं ने कृष्ण दरबार के सामने एक दूसरे पर रंग-बिरंगे फूल फेंके, जबकि मंदिर में कृष्ण महामंत्र का पारलौकिक कीर्तन गूंज रहा था।
इस खास अवसर पर, फूलों को सिंगापुर, मलेशिया, पुणे और बेंगलुरु से मंगवाया गया था। मंदिर में राधा कृष्ण की मूर्ति को भी खास पुष्पों के परिधानों से सजाया गया था।
भजन गायिका स्वाति मिश्रा थी मौजूद
होलिका दहन के बाद, इस्कॉन मंदिर में फूलों की होली में विशेष रूप से भजन गायन की भी व्यवस्था की गई थी। भजन गायिका स्वाति मिश्रा ने अपने मधुर भजनों से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर किया। इस उत्सव में बच्चों से लेकर बुजुर्गों और कई राजनैतिक हस्तियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। देर रात तक इस पुष्प होली का आनंद लिया गया।
इसे भी पढ़ें