बेगूसराय,एजेंसियां : बिहार के बेगूसराय जिले से आगलगी की एक बड़ी घटना सामने आई है। अगलगी में एक बच्ची की जिंदा जलकर मौत हो गई, तो वहीं तीन बच्चे किसी तरह से अपनी जान बचाकर भागे।
दरअसल बेगूसराय के टिहानी थाना क्षेत्र के मनिअप्पा गांव के वार्ड नंबर सात के फूसनुमा घर में देर रात आग लग गई।
घर के अंदर चार मासूम बच्चे सो रहे थे, जिसमें एक बच्ची की जिंदा जलकर मौत हो गई। अगलगी की सूचना आसपास के लोगों को मिली तो लोग अपने स्तर से आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे, लेकिन आग काफी भयावह थी, जिस वजह से वह नाकाम हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही मटिहानी पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
वहीं घटना के संबंध में मटिहानी थाना में पदस्थापित अजय कुमार ने बताया कि अगलगी में एक बच्ची की जलकर मौत हो गई है।
ग्रामीण खाना बनाने के दौरान आग लगने की बात कह रहे हैं। पूरे मामले की जांच की जा रही।
इसे भी पढ़ें
आमिर खान के बेटे जुनैद इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में कर रहे एंट्री