Mahavatara Narasimha:
मुंबई, एजेंसियां। एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ ने सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया है, और वो भी उस दौर में जब सुपरहिट फिल्म ‘सैयारा’ का दबदबा बॉक्स ऑफिस पर छाया हुआ है। बिना किसी बड़े प्रमोशन या मार्केटिंग के रिलीज हुई इस फिल्म ने केवल चार दिनों में ही ₹22 करोड़ की शानदार कमाई कर ली है, जबकि इसका बजट मात्र ₹4 करोड़ बताया जा रहा है।
पहले दिन
पहले दिन इसने 1.75 करोड़ रुपये की धीमी शुरुआत की थी, लेकिन दूसरे दिन से कमाई में तेजी आई—दूसरे दिन 4.6 करोड़, तीसरे दिन 9.5 करोड़ और चौथे दिन यानी सोमवार को भी गिरावट नहीं दिखी और फिल्म ने 6.15 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। यह फिल्म कन्नड़, तमिल, तेलुगू, हिंदी और मलयालम भाषाओं में रिलीज हुई है, लेकिन हिंदी वर्जन को सबसे अधिक दर्शकों का प्यार मिल रहा है। फिल्म को लेकर दर्शकों में इतना उत्साह है कि कुछ जगहों पर लोग इसे देखने से पहले मंदिर जैसी श्रद्धा दिखाते हुए चप्पल बाहर उतारकर हॉल में जा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर भी धूम मची है
वहीं, फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर भी पॉजिटिव बज़ बना हुआ है और जो भी इसे देख रहा है, वह इसकी धार्मिक गहराई, विजुअल इफेक्ट्स और कथा प्रस्तुति की तारीफ कर रहा है। ‘सैयारा’ जैसी बड़ी स्टारकास्ट और प्रमोशन वाली फिल्म के सामने टिके रहना ही इस फिल्म की सबसे बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। बिना किसी बड़े नाम के ‘महावतार नरसिम्हा’ ने यह साबित कर दिया है कि कंटेंट ही किंग है, और दर्शक आज भी अच्छे विषयवस्तु को पहचानते हैं और सराहते हैं। अब देखना होगा कि यह फिल्म अपने पहले हफ्ते में और कितनी ऊंची उड़ान भरती है।
इसे भी पढ़ें
Rupali Ganguly: रुपाली गांगुली ने पति संग किए सावन सोमवार को महाकाल के दर्शन