कोलकाता, एजेंसियां। बांग्लादेश के सांसद की सनसनीखेज हत्या से अब पर्दा उठ चुका है।
सीआइडी ने हत्याकांड की उलझी इस गुत्थी को सुलझा दी है। बांग्लादेश के सांसद अनवारुल आजिम अनार की हत्या करने के मामले की जांच में पश्चिम बंगाल पुलिस की सीआइडी टीम को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उनके कारोबारी साथी ने उनकी हत्या के लिए 5 करोड़ रुपये की सुपारी दी थी।
सीआइडी सूत्रों का कहना है कि अवामी लीग के सांसद के दोस्त ने कोलकाता के न्यू टाउन में एक फ्लैट किराये पर लिया था।
इस फ्लैट को लेने के लिए उन्होंने पासपोर्ट को कागजात के तौर पर पेश किया था। वह व्यक्ति इस समय अमेरिका में है।
पुलिस ने यह भी कहा कि न्यू टाउन इलाके में उसी फ्लैट में बांग्लादेश के सांसद को आखिरी बार प्रवेश करते देखा गया था।
इस फ्लैट का मालिक उत्पाद शुल्क विभाग का कर्मचारी है। घटना की जांच में पता चला है कि सांसद के एक पुराने मित्र ने उन्हें मारने के लिए बड़ी राशि का भुगतान किया था।
तीन लोगों को हत्या की जिम्मेदारी दी गयी थी। तीन महीने पहले बांग्लादेश में हत्या की ब्लू प्रिंट तैयार की गयी थी।
इसे भी पढ़ें





