Teachers locked:
कटिहार, एजेंसियां। बिहार के कटिहार जिले के ताजगंज फसिया प्राथमिक विद्यालय में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक बच्चा स्कूल में अकेला रह गया और घंटों तक क्लासरूम की खिड़की की लोहे की ग्रिल में फंसा रहा। यह घटना तब घटी जब स्कूल के हेडमास्टर और कर्मचारी बिना यह जांचे कि सभी बच्चे स्कूल से बाहर निकल गए हैं, विद्यालय का ताला बंद कर घर लौट गए।
क्या है मामला:
पढ़ाई के दौरान कुछ बच्चे गहरी नींद में सो गए थे, और हेडमास्टर मो. छोटू ने बिना सुनिश्चित किए कि सभी बच्चे सुरक्षित बाहर निकल चुके हैं, स्कूल के मुख्य गेट पर ताला लगाकर घर चले गए। दिन के दौरान जब बच्चे की नींद खुली, तो वह घबराया और चिल्लाने लगा। खिड़की से बाहर निकलने की कोशिश करते हुए बच्चा लोहे की ग्रिल में फंस गया और घंटों तक वहीं फंसा रहा।
परिजनों की खोजबीन:
जब बच्चा घर नहीं लौटा, तो उसके परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने स्कूल के पास पहुंचकर बच्चे की खोजबीन शुरू की। वहां से बच्चे के रोने की आवाजें सुनाई दीं। आसपास के लोग इकट्ठा हुए और स्कूल का ताला तोड़कर बच्चे को बाहर निकाला। बता दें कि बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद, स्थानीय लोगों और अभिभावकों में गुस्सा फैल गया। उन्होंने शिक्षा विभाग से हेडमास्टर, शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस घटना ने स्कूल की लापरवाही और बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
इसे भी पढ़ें
CBSE school: CBSE ने दिया स्कूलों को राहत, 45 छात्रों तक बढ़ेगी क्लास साइज, जानें इसके फायदे