Kashi Vishwanath Dham:
वाराणसी, एजेंसियां। वाराणसी से बड़ी खबर है कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने 11 अगस्त 2025 से मंदिर परिसर में प्लास्टिक सामग्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। अब श्रद्धालु प्लास्टिक के पात्रों में जल या पूजा सामग्री लेकर मंदिर के अंदर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। मंदिर परिसर और आसपास लगाए गए पोस्टरों में भक्तों से अपील की गई है कि वे धाम को स्वच्छ, पवित्र और प्लास्टिक मुक्त बनाए रखने में सहयोग करें।
विश्व भूषण मिश्रा ने बताया
मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि यह निर्णय दिसंबर 2024 में मंदिर न्यास की तरफ से लिया गया था और अब सावन महीने के पहले दिन से जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को इस नए नियम की जानकारी दी जा रही है। 10 अगस्त से श्रद्धालु किसी भी तरह के प्लास्टिक पात्र, चाहे वह दूध, जल, माला या पूजा सामग्री के लिए हो, मंदिर परिसर में लेकर नहीं जा सकेंगे।
मंदिर प्रशासन का उद्देश्य है कि
मंदिर प्रशासन कामंदिर प्रशासन का उद्देश्य उद्देश्य मंदिर परिसर को प्रदूषण मुक्त रखना और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। सोशल मीडिया और विभिन्न कैंपेन के जरिए भी श्रद्धालुओं को इस नए नियम के प्रति जागरूक किया जाएगा। यह पहल न केवल काशी विश्वनाथ धाम को स्वच्छ बनाएगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार साबित होगी।
भक्तों से किया अनुरोध
भक्तों से अनुरोध किया गया है कि वे इस नए नियम का सम्मान करें और मंदिर परिसर में केवल पारंपरिक और पर्यावरण अनुकूल सामग्री का उपयोग करें ताकि यह पावन स्थल साफ-सुथरा और शांतिपूर्ण बना रहे।
इसे भी पढ़ें
महाशिवरात्रिः काशी में 2 लाख दर्शनार्थियों की 3km लंबी कतार, 10 हजार नागा गदा-तलवार लहराते निकले