Two heads was born:
इंदौर, एजेंसियां। इंदौर के एमटीएच अस्पताल में 2 सिरवाले एक बच्चे का जन्म हुआ है। डॉक्टर इसे जुड़वा बच्चे बता रहे हैं, जो आपस में चिपक कर एक हो गये हैं। देवास निवासी 22 वर्षीय महिला रुसा भिलाला ने ऐसे जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है, जिनका शरीर एक है, लेकिन सिर दो हैं। जानकारी के अनुसार, महिला को प्रसव पीड़ा शुरू होने पर देवास से इंदौर रेफर किया गया। एमटीएच अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने तत्काल ऑपरेशन का निर्णय लिया। ऑपरेशन के दौरान जब शिशुओं का जन्म हुआ, तो डॉक्टरों की टीम यह देखकर हैरान रह गई कि दोनों नवजातों का धड़ एक ही है, जबकि सिर दो हैं।
अत्यंत दुर्लभ मामलाः
डॉक्टरों के अनुसार यह एक अत्यंत दुर्लभ मामला है, जिसे मेडिकल भाषा में ‘डाइसफैलिक पेरापैगस ट्विन्स’ कहा जाता है। डॉक्टर अनुपमा ने बताया कि इस स्थिति में बच्चों की लंबी अवधि की देखभाल और मॉनिटरिंग आवश्यक है, और अभी उनकी सेहत को लेकर कोई भी निश्चित टिप्पणी करना जल्दबाज़ी होगी।
सोनोग्राफी में पता नहीं चलाः
बड़ी बात यह है कि महिला की गर्भावस्था के दौरान नियमित सोनोग्राफी जांचें हुई थीं, लेकिन इस जटिलता का पूर्व में कोई संकेत नहीं मिला। इस कारण डॉक्टर भी चिंतित हैं कि इतनी निगरानी के बावजूद यह स्थिति समय रहते कैसे नहीं पहचानी जा सकी।
फिलहाल दोनों नवजातों को अस्पताल के एनआईसीयू (नवजात गहन चिकित्सा इकाई) में रखा गया है, जहां विशेषज्ञों की एक टीम उनकी लगातार निगरानी कर रही है। डॉक्टरों का कहना है कि ऐसे मामलों में भविष्य में जटिलताएं आ सकती हैं और आगे का इलाज बच्चों की हालत के अनुसार तय किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें
Child Head Stuck Scalator: एस्केलेटर पर चढ़ते वक्त बच्चा कर रहा था बदमाशी, तभी फंस गया सिर