Raped in Gumla:
गुमला। गुमला जिले के डुमरी थाना क्षेत्र में तीन वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी 13 वर्षीय किशोर को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
घटना 19 जुलाई की है। पीड़िता की मां अपनी बच्ची और पड़ोसी किशोर के साथ जंगल में आम तोड़ने गई थी। मां खुखरी चुनने गई तो बच्ची को अकेला पाकर आरोपी किशोर ने दुष्कर्म किया। बच्ची की चीखें सुनकर मां मौके पर पहुंची तो आरोपी वहां से भाग गया।
पंचायत ने 25000 जुर्माना भरने को कहाः
अगले दिन गांव में पंचायत बुलाई गई। समझौते के लिए 25,000 रुपए जुर्माने की मांग की गई। आरोपी पक्ष राशि देने में असमर्थ था। पीड़ित पक्ष को थाने में शिकायत करने पर धमकी दी गई। हालांकि पुलिस इससे इंकार कर रही है।
डुमरी थानेदार अनुज कुमार ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल टेस्ट सदर अस्पताल में कराया गया। उन्होंने गांव में पंचायत और मारपीट की धमकी की बात से इनकार किया है। थानेदार के अनुसार, मामला संज्ञान में आते ही कार्रवाई की गई और आरोपी नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया।
इसे भी पढ़ें
Raped: 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म का दोषी दूधवाले को 25 साल की जेल और 30 हजार जुर्माना