Manisha death:
चंडीगढ़, एजेंसियां। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने देर रात मनीषा हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंपने का ऐलान किया। इससे पहले, ढाणी लक्ष्मण में पंचायत ने न्याय मिलने तक मनीषा के शव का अंतिम संस्कार नहीं करने की घोषणा की थी। मंगलवार को मनीषा के शव को अंतिम संस्कार के लिए देने का प्रशासन का दबाव ग्रामीणों के गुस्से का कारण बना।
उन्होंने सड़कें बंद कर दीं और इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की। साथ ही, मृतका के पिता ने भी इसे आत्महत्या की बजाय हत्या करार दिया। चरखी दादरी में सर्वखाप पंचायत ने पुलिस की थ्योरी पर असहमति जताई और पीड़ित परिवार को पूरा समर्थन देने का फैसला किया। खाप नेताओं ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की बात की।
विसरा रिपोर्ट का खुलासा:
मनीषा की मौत की जांच में विसरा रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ कि उसकी मौत कीटनाशक के सेवन से हुई थी। रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की गई कि मनीषा के शरीर में कीटनाशक के अंश मिले हैं, जबकि पुलिस ने पहले इसे आत्महत्या का मामला बताया था।
मनीषा के पिता ने वीडियो जारी कर कहा कि उन्हें अंतिम संस्कार के लिए प्रशासन द्वारा दबाव डाला गया था, लेकिन अब वह चाहते हैं कि मामले की पूरी जांच की जाए और दोषियों को सजा मिले। बता दें, भिवानी के ढाणी लक्ष्मण गांव की 18 वर्षीय मनीषा आठ किलोमीटर दूर सिंघानी गांव के एक प्ले स्कूल में शिक्षिका थी। वो 11 अगस्त को स्कूल गई थी। लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी। 13 अगस्त को सिंघानी के खेतों में उसका शव मिला था।
हाईवे जाम और लाठीचार्ज:
मनीषा के मौत के मामले में कार्रवाई न होने से नाराज छात्रों ने दिल्ली-पटियाला हाईवे को जाम कर दिया। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और प्रदर्शनकारियों को हटाया। प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए भिवानी और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया है। बता दें इलाके में इंटरनेट सेवाएं भी दो दिनों के लिए बंद कर दी गई हैं।
समाज और राजनीति में गुस्से का माहौल:
मनीषा की मौत का मामला हरियाणा में एक बड़े राजनीतिक और सामाजिक मुद्दे के रूप में उभरा है। ढाणी लक्ष्मण में ग्रामीणों ने सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, और उन्होंने एलान किया कि जब तक मनीषा के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं होगा। किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने भी कहा कि किसी भी फैसले से पहले ग्रामीणों की सहमति ली जाएगी।
इसे भी पढ़ें
Murdered in Haryana: हरियाणा में निजी स्कूल की महिला टीचर की बेरहमी से हत्या, दो दिन से थी लापता