Asia Cup 2025:
नई दिल्ली,एजेंसियां। एशिया कप 2025 के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। इस बार चयन में खास रणनीति देखने को मिली है। 15 सदस्यीय टीम में 7 खिलाड़ी बाएं हाथ के (लेफ्ट हैंडर्स) हैं और 3 ऑलराउंडर्स भी शामिल किए गए हैं, जिससे टीम को बैलेंस के साथ-साथ फ्लेक्सिबिलिटी भी मिलती है।टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में है, जबकि उपकप्तान शुभमन गिल बनाए गए हैं। गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह की वापसी बड़ी राहत है, वहीं स्पिन डिपार्टमेंट में कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल जैसे दिग्गज शामिल हैं।
दुबई की पिचों के लिए खास रणनीति
दुबई की पिचें धीमी और स्पिन फ्रेंडली मानी जाती हैं, जहां रन बनाना चुनौतीपूर्ण होता है। ऐसे में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की मौजूदगी बेहद कारगर साबित हो सकती है। अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल और शिवम दुबे जैसे लेफ्टी बल्लेबाज स्पिनर्स की लाइन-लेंथ बिगाड़ सकते हैं।टीम में ऑलराउंडर्स हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और शिवम दुबे के होने से बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों मजबूत हुई हैं।
भारत का ग्रुप स्टेज शेड्यूल:
10 सितंबर: भारत vs UAE
14 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान (दुबई)
19 सितंबर: भारत vs ओमान
एशिया कप के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जितेश शर्मा।
इसे भी पढ़ें