CM Hemant:
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन के शोक संतप्त परिवार से मिलने जमशेदपुर पहुंचे हैं। उनके साथ पत्नी और गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन भी हैं। दोनों हेलीकॉप्टर से सोनारी एयरपोर्ट पर उतरें और स्व. रामदास सोरेन के घोड़ाबांधा स्थित आवास के लिए रवाना हो गये हैं।
स्व. रामदास के पूरे परिवार से मिलेंगे सीएमः
मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी स्वर्गीय रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और उनके परिवार से मिलकर दुख की इस घड़ी में सांत्वना देंगे। वे दिवंगत नेता की पत्नी सूरजमनी सोरेन और उनके पुत्र सोमेश, रॉबिन, रूपेश और बेटी रेणु सोरेन से मुलाकात करेंगे।
इसे भी पढ़ें
Shibu Soren: दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्धकर्म के नौवें दिन सीएम हेमंत ने निभाई रस्में