Heavy rain in Mumbai:
मुंबई, एजेंसियां। मुंबई में जारी भारी बारिश ने न केवल आम लोगों को, बल्कि बॉलीवुड सितारों को भी परेशान कर दिया है। सेलेब्स के बंगले भी जलमग्न हो गए हैं, और इसका एक उदाहरण बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन के बंगले ‘प्रतीक्षा’ में देखा गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि जुहू स्थित उनका बंगला पानी से भर गया है।
अमिताभ बच्चन के बंगले में घुसा पानी
वीडियो में दिख रहा है कि बंगले के बाहर टखनों तक पानी भर चुका है और कैंपस में भी जलभराव देखा जा सकता है। एक व्यक्ति वीडियो बनाते हुए बताता है कि “मुंबई की बारिश से कोई नहीं बच सका है,” और यह भी कहा गया कि अमिताभ बच्चन वाइपर लेकर खुद बाहर पानी निकालने के लिए आए थे।
बता दें अमिताभ ने यह बंगला 1976 में खरीदा था और यह वही घर है जहां उनके बच्चों श्वेता और अभिषेक का जन्म हुआ था। बाद में परिवार ‘जलसा’ में शिफ्ट हो गया, और अब ‘प्रतीक्षा’ बंगला श्वेता के नाम कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें
Heavy rains in Mumbai: सड़कें तालाब में बदलीं, रेलवे-एयरपोर्ट पर संचालन प्रभावित