Stock market:
नई दिल्ली, एजेंसियां। बुधवार को भारतीय शेयर बाजार ने फ्लैट शुरुआत की। बीएसई सेंसेक्स 27.08 अंकों (0.03%) की बढ़त के साथ 81,671.47 अंकों पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स 14.85 अंकों (0.06%) की गिरावट के साथ 24,965.80 अंकों पर कारोबार की शुरुआत की। सोमवार को जबरदस्त तेजी के बाद मंगलवार को भी बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार खत्म किया था।
मंगलवार को सेंसेक्स 370.64 अंक (0.46%) बढ़कर 81,644.39 पर और निफ्टी 103.70 अंक (0.42%) चढ़कर 24,980.65 अंक पर बंद हुआ था। भारती एयरटेल के शेयरों ने सबसे ज्यादा 1.50% की बढ़त के साथ कारोबार शुरू किया। एनटीपीसी, इंफोसिस, बीईएल और मारुति सुजुकी समेत कई अन्य कंपनियों के शेयरों ने भी बढ़त के साथ शुरुआत की। कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर सबसे ज्यादा 0.68% की गिरावट के साथ खुले।
एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फाइनेंस समेत कुछ प्रमुख कंपनियों के शेयर लाल निशान में खुले। बुधवार को सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से सिर्फ 10 ने बढ़त के साथ शुरुआत की, जबकि बाकी 18 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ खुले। वहीं, निफ्टी 50 में से 14 कंपनियों के शेयरों ने तेजी दिखाई, जबकि 36 कंपनियों के शेयर गिरावट में रहे।
इसे भी पढ़ें
Stock market: शेयर बाजार में मामूली बढ़त, रिलायंस और एयरटेल में तेजी