Kasturba Gandhi Residential School:
पलामू। पलामू जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 40 छात्राएं फूड प्वाइजनिंग की शिकार हो गई हैं। सभी छात्राओं को पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सात गंभीर बच्चियों को मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (MMCH) रेफर किया गया।
नाश्ता के बाद बिगड़ी तबीयतः
जन्माष्टमी पर कई छात्राओं ने उपवास रखा था। उपवास खत्म होने पर छात्राओं ने पूड़ी और सब्जी खाई। अगली सुबह नाश्ते में सोयाबीन की सब्जी और रोटी परोसी गई। नाश्ता करने के कुछ ही देर बाद छात्राओं की तबीयत बिगड़ने लगी। एक-एक कर कई छात्राओं को उल्टी-दस्त और चक्कर आने की शिकायत हुई।
छात्राओं को तुरंत अस्पताल ले जाया गयाः
स्कूल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तत्काल बीमार छात्राओं को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। फिर हालत गंभीर होने पर सात छात्राओं को मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा गया है। वहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।
परिजन पहुंचे अस्पतालः
सूचना मिलते ही छात्राओं के परिजन अस्पताल पहुंचे और अपने बच्चों का हाल-चाल जानने में लगे हैं। परिजनों में घबराहट का माहौल है, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि सभी छात्राओं की स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है और धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।
इसे भी पढ़ें