Stock market:
नई दिल्ली, एजेंसियां। आज घरेलू शेयर बाजार ने मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की है। बीएसई सेंसेक्स 45.36 अंकों (0.06%) की तेजी के साथ 81,319.11 अंकों पर खुला, जबकि एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 14.40 अंकों (0.06%) की बढ़त लेकर 24,891 अंकों पर खुला। सोमवार को बाजार में मजबूत तेजी देखने को मिली थी, जहां बीएसई सेंसेक्स 676.09 अंकों (0.84%) की बढ़त के साथ 81,273.75 पर बंद हुआ था, और निफ्टी 50 इंडेक्स भी 245.65 अंकों (1.00%) की तेजी के साथ 24,876.95 अंकों पर बंद हुआ था।
शुरुआत में प्रमुख स्टॉक्स:
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 1.81% की बढ़त के साथ सबसे तेज़ शुरुआत हुई। एनटीपीसी के शेयर 1.13% की बढ़त के साथ खुले। एयरटेल के शेयरों में 0.89% की वृद्धि हुई। महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 0.54% की गिरावट आई।
सेंसेक्स और निफ्टी पर अन्य स्टॉक्स:
सेंसेक्स में हरे निशान पर खुले ये स्टॉक्स: अडाणी पोर्ट्स (0.70%), ट्रेंट (0.32%), टाटा स्टील (0.19%), एसबीआई (0.15%), टीसीएस (0.13%), कोटक महिंद्रा बैंक (0.13%)। महिंद्रा एंड महिंद्रा (0.54%), एक्सिस बैंक (0.50%), मारुति सुजुकी (0.46%), बजाज फिनसर्व (0.44%), बजाज फाइनेंस (0.41%)।आज बाजार में मिलीजुली शुरुआत देखने को मिल रही है, जहां कुछ कंपनियों के शेयरों में तेजी और कुछ में गिरावट देखी जा रही है।
इसे भी पढ़ें