Shubhanshu Shukla:
नई दिल्ली, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से लौटे भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने शुक्ला को उनके ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन एक्सिओम-4 (Axiom-4) की सफलता के लिए बधाई दी और कहा कि यह उपलब्धि हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है।
साहस की सराहना कीः
प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्ला का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने उनसे हाथ मिलाया, गले लगाया और कंधे पर हाथ रखकर उनके साहस और उपलब्धि की सराहना की। शुक्ला ने प्रधानमंत्री को टैबलेट पर अंतरिक्ष यात्रा के दौरान ली गई तस्वीरें दिखाईं और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से जुड़े अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने पीएम मोदी को मिशन का ‘मिशन पैच’ भी भेंट किया।
मिशन की खासियतः
एक्सिओम-4 मिशन 25 जून 2025 को फ्लोरिडा (अमेरिका) से लॉन्च हुआ था। 26 जून को यह अंतरिक्ष यान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से जुड़ा। 18 दिनों तक चले इस मिशन के दौरान शुक्ला और उनकी टीम ने अंतरिक्ष विज्ञान, चिकित्सा और तकनीक से जुड़े कई अहम प्रयोग किए। इस मिशन में शुभांशु शुक्ला के साथ अमेरिका की पैगी व्हिटसन, पोलैंड के स्लावोज उज़्नान्स्की-विस्नीवस्की और हंगरी के टिबोर कापू भी शामिल थे।
इसे भी पढ़ें
Shubhanshu Shukla: अंतरिक्ष में परचम लहराकर भारत लौटे शुभांशु शुक्ला, आज पीएम मोदी से होगी मुलाकात