Robbery at Komal Traders owner:
बोकारो। बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल के नावाडीह थाना अंतर्गत मानपुर में रविवार की रात डकैतों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। करीब 1 बजे हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने कोमल ट्रेडर्स के मालिक धानेश्वर साहू के घर में घुसकर परिवार को बंधक बना लिया। डकैतों ने करीब 5 लाख रुपये नकद और 5 लाख रुपये के जेवरात लूट लिए।
क्या है मामला
डकैतों ने घर में मौजूद एक महिला को बंधक बना लिया और उसे धमकाकर डकैती की। घटना की सूचना मिलते ही नावाडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सोमवार सुबह फोरेंसिक टीम और खोजी कुत्ता घटनास्थल पर लाया गया, ताकि अपराधियों के खिलाफ सबूत जुटाए जा सकें। पुलिस अधिकारियों ने आसपास से कई नमूने एकत्र किए।
स्थानीय प्रतिक्रिया
स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस इलाके में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। इस ताजे वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है, और लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पुलिस अब घटनास्थल पर जुटाए गए सबूतों के आधार पर आरोपी अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
इसे भी पढ़ें
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का महिला दिवस पर संदेश, महिलाओं को सशक्त बनाने का संकल्प