Bihar Elections:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सत्ता और विपक्ष के बीच विवाद बढ़ गया है। विपक्ष ने चुनाव आयोग पर वोटों की चोरी का आरोप लगाया था। इसी बीच, भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद 65 लाख मतदाताओं के नाम हटाने की जानकारी सार्वजनिक कर दी है।
विशेष पुनरीक्षण के ड्राफ्ट में नाम शामिल नहीं
1 अगस्त को जारी किए गए विशेष पुनरीक्षण के ड्राफ्ट में ये नाम शामिल नहीं थे, जिससे विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग पर मतदाता सूची से नाम हटाने का आरोप लगाया। इस मुद्दे पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार से यात्रा शुरू की थी। रविवार को दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त ने वोट चोरी के आरोपों को खारिज कर दिया था, और सोमवार की सुबह 65 लाख हटाए गए मतदाताओं की सूची जारी कर दी गई।
हटाए गए मतदाता अपना विवरण कैसे देखें:
भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से हटाए गए वोटरों की सूची जारी की है। आप अपनी जानकारी https://ceoelection.bihar.gov.in/index.html पर जा के देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
Election Commission march: I.N.D.I.A. का चुनाव आयोग मार्च, राहुल, प्रियंका समेत कई हिरासत में