Hallmarking of silver jewellery:
नई दिल्ली, एजेंसियां। सोने के बाद अब सरकार सिल्वर ज्वेलरी की भी हॉलमार्किंग ( Hallmarking )लागू करने की तैयारी कर रही है। 1 सितंबर से स्वैच्छिक तौर पर इसे लागू किया जाएगा। सोने की तरह ही यह 6 ग्रेड चांदी की ज्वेलरी पर लागू होगी। चांदी पर 6 डिजिट वाला HUID हॉलमार्किंग लागू होगी।
शुद्धता की गारंटी मिलेगीः
हॉलमार्किंग से शुद्धता की गारंटी मिलती है। हॉलमार्क साबित करता है कि ज्वेलरी में दी गई चांदी कितनी शुद्ध है। इससे ग्राहक का भरोसा बढ़ता है। सरकार ने 1 अप्रैल 2024 से गोल्ड और उसके आभूषणों पर अनिवार्य से रूप से हॉलमार्किंग लागू की थी।
इसे भी पढ़ें
Son stole mother jewellery: मां के जेवर चोरी कर दोस्त को बेचा बेटा, पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार