MEMU passenger special train:
देवघर। जन्माष्टमी के मौके पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने देवघर और सुल्तानगंज के बीच एक स्पेशल मेमू पैसेंजर ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इसके अलावा कुछ मौजूदा स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी तय कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगा।
कौन-कौन सी ट्रेनें चलेंगीः
देवघर-सुल्तानगंज मेमू स्पेशल
ट्रेन नंबर: 03445
15 अगस्त को शाम 5:00 बजे देवघर से प्रस्थान
रात 10:00 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी
यह ट्रेन सभी स्टेशनों पर रुकेगी।
सुल्तानगंज-देवघर मेमू स्पेशल
ट्रेन नंबर: 03446
16 अगस्त को सुबह 5:45 बजे सुल्तानगंज से रवाना
9:40 बजे देवघर पहुंचेगी
यह ट्रेन भी सभी स्टॉप पर रुकेगी।
साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालनः
जमालपुर-देवघर-जमालपुर स्पेशल ट्रेन (03442/03441)
17 अगस्त से 14 सितंबर तक हर रविवार को चलेगी
कुल 5 ट्रिप होंगी
देवघर-गोड्डा-देवघर स्पेशल ट्रेन (03444/03443)
17 अगस्त से 14 सितंबर तक हर रविवार को चलेगी
कुल 5 ट्रिप होंगी
ये ट्रेनें भी अपने मार्ग के सभी स्टेशनों पर रुकेंगी।
इसे भी पढ़ें