Shubman Gill:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को जुलाई 2025 का ICC पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। गिल ने यह सम्मान इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए हासिल किया। गिल अब तक चार बार यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं।
कप्तानी में शानदार प्रदर्शन:
जुलाई की टेस्ट सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के बावजूद, गिल ने अपनी कप्तानी में टीम की कमान संभाली और भारत को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज 2-2 से बराबरी पर ले आए। इस दौरान गिल ने कुल 754 रन बनाए, जिसमें चार शतक शामिल थे।
दोहरा शतक सबसे यादगार:
गिल ने अपनी कप्तानी में बर्मिंघम (एजबेस्टन) टेस्ट मैच में 269 रन की शानदार पारी खेली, जो उनके करियर का सबसे यादगार पल था। इस पारी के अलावा उन्होंने 161 रन की एक और शानदार पारी खेली। गिल का यह स्कोर एक टेस्ट मैच में ग्राहम गूच (456 रन) के बाद किसी बल्लेबाज का दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है।
गिल ने इस पुरस्कार की दौड़ में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर वियन मुल्डर को पीछे छोड़ा। इंग्लैंड दौरे पर खेले गए तीन टेस्ट मैचों में उन्होंने 94.50 की औसत से कुल 567 रन बनाए, जो उनके प्रदर्शन की बेहतरी को दर्शाता है।
गिल का बयान:
गिल ने इस सम्मान को लेकर कहा, “यह मेरे लिए बहुत खास है, खासकर इसलिए क्योंकि यह बतौर कप्तान मेरी पहली टेस्ट सीरीज थी।” उन्होंने अपने दोहरे शतक को अपने करियर के सबसे यादगार लम्हों में से एक बताया और इस उपलब्धि को अपनी टीम के लिए एक बड़ी सफलता करार दिया।
इसे भी पढ़ें
Shubhman Gill: “शुभमन गिल पर शक? तो आपको क्रिकेट की समझ नहीं!” – भड़के गौतम गंभीर