Shibu Soren:
रामगढ़। दिशोम गुरु शिबू सोरेन को इस दुनिया से विदा लिए पूरे नौ दिन हो गए हैं। परिजनों के लिए ये दिन भावुकता से भरे रहे हैं। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन सहित समस्त परिवार नेमरा स्थित पैतृक आवास पर पारंपरिक श्राद्धकर्म की विधियां पूरी कर रहे हैं। हर दिन की तरह बुधवार को भी तस्वीर नेमरा से सामने आई, जिसमें मुख्यमंत्री और उनके परिजन दिशोम गुरु की स्मृति में पारंपरिक रीति-रिवाज निभाते दिखे। बुधवार सुबह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नेमरा गांव में बच्चों के बीच फल वितरण कर एक स्नेह से भरा क्षण साझा किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बच्चे मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे।
बच्चों संग बिताये पलः
मुख्यमंत्री ने बच्चों को अपने हाथों से फल दिए और उनका हालचाल जाना। श्राद्धकर्म के बीच मुख्यमंत्री नेमरा गांव के लोगों के और भी करीब आ गये हैं।
भारी संख्या में पहुंच रहे लोग पहुंच रहे नेमराः
दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि देने के लिए भारी संख्या में लोग नेमरा पहुंच रहे हैं। इससे क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण और व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रहा है। बरलंगा चौक के पास पुलिस पदाधिकारी और दर्जनों जवान 24 घंटे मुस्तैदी से तैनात हैं।
सड़कें हो रही चौड़ीः
सड़क पर डिवाइडर लगाए गए हैं, जिससे यातायात व्यवस्थित रूप से संचालित किया जा रहा है। लुकैयाटांड़ के पास अस्थायी पुलिस पिकेट बनाया गया है, जहां वीआईपी आगंतुकों को रिसीव कर विशेष सायरन वाहन और पुलिस एस्कॉर्ट के माध्यम से दिवंगत नेता के पैतृक निवास तक ले जाया जा रहा है। इसके अलावा, सुथरपुर पुल, उपरबरगा मोड़ और सुथरपुर मोड़ पर बैरिकेडिंग कर पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है। लगभग दो किलोमीटर तक सड़क के दोनों ओर सुरक्षा कर्मी तैनात हैं, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचा जा सके। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लगातार पूरे क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे हैं और व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पल-पल की निगरानी कर रहे हैं।
पूरा झारखंड जुड़ा है इस शोक सेः
दिशोम गुरु शिबू सोरेन की विदाई केवल एक परिवार का शोक नहीं, बल्कि पूरे झारखंड के लिए एक भावनात्मक क्षति है। ऐसे में राज्य सरकार और प्रशासन उनके सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
Shibu Soren: शिबू सोरेन का जीवन संघर्ष और नेतृत्व की मिसाल, जानें जिंदगी से जुड़ी प्रमुख घटनाएं