Priyanka Gandhi:
नई दिल्ली, एजेंसियां। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को इजरायल द्वारा फिलिस्तीन पर किए गए हमलों को लेकर कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा कि इजरायल ने 60,000 से ज्यादा लोगों की हत्या की है, जिनमें 18,430 बच्चे भी शामिल हैं। प्रियंका ने भारत सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि इजरायल फिलिस्तीन में नरसंहार कर रहा है, लेकिन सरकार मौन है, जो बेहद शर्मनाक है।
प्रियंका गांधी ने कहा
प्रियंका गांधी ने कहा, “चुप्पी और निष्क्रियता इस तरह के अपराधों को बढ़ावा देती है, और इसे बढ़ावा देना भी एक अपराध है।” उन्होंने गाजा में इजरायल के हमलों में अल-जजीरा के पांच पत्रकारों की निर्मम हत्या को भी जघन्य अपराध करार दिया।
इजरायली राजदूत रूवेन अजार
इजरायली राजदूत रूवेन अजार ने प्रियंका के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि इजरायल ने 25,000 हमास आतंकवादियों को मार गिराया है और गाजा में आवश्यक वस्तुएं पहुंचाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमास नागरिकों को ढाल बनाता है और उसकी रणनीति की वजह से नुकसान होता है।भारत सरकार ने इस विवाद पर टू स्टेट सॉल्यूशन (दो राज्य समाधान) के पक्ष में अपनी स्थिति दोहराई है। भारत का मानना है कि कूटनीति से ही विवाद का हल निकाला जाना चाहिए और गाजा में राहत सामग्री बिना बाधा के पहुंचनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें