Minister Sarnaik:
मुंबई, एजेंसियां। महाराष्ट्र में परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक का विवाद गर्माता जा रहा है, जहां एक महीने पहले उन्होंने रैपिडो बाइक टैक्सियों पर कार्रवाई की थी, वहीं अब वही कंपनी उनके बेटे द्वारा आयोजित ‘प्रो-गोविंदा लीग 2025’ की मुख्य स्पॉन्सर बनकर सामने आई है। 2 जुलाई को सरनाईक ने खुद रैपिडो की बाइक टैक्सी पकड़ी और इसे अवैध करार देते हुए 78 बाइकें जब्त करवाई थीं।
इस मामले में आया नया मोड़
लेकिन अब इस मामले ने नया मोड़ लिया है, जब रैपिडो ने उनके बेटे पूर्वेश सरनाईक के इवेंट को स्पॉन्सर किया। विपक्षी दलों ने इसे मंत्री पद के दुरुपयोग के रूप में देखा है। कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने चुटकी लेते हुए कहा कि यह एक पब्लिसिटी स्टंट है, जिसमें गरीब ड्राइवरों को निशाना बनाया गया और मंत्री अपनी छवि चमकाने में लगे रहे। वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के रोहित पवार ने इसे “ब्लैकमेलिंग” करार दिया और पूछा कि क्या यह सरकार जनता के लिए काम कर रही है या अपने फायदे के लिए। महाराष्ट्र की बाइक टैक्सी पॉलिसी जून 2025 में फाइनल हुई, लेकिन अभी तक लागू नहीं हुई है, जिससे रैपिडो जैसी कंपनियां नियमों की अनदेखी कर रही हैं।
दहीहंडी और जनमाष्टमी
इस विवाद के बीच मुंबई में दहीहंडी और जनमाष्टमी के जश्न के लिए ‘प्रो-गोविंदा लीग 2025’ का तीसरा संस्करण जोर-शोर से चल रहा है, जिसमें वेस्टइंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल ब्रांड एम्बेसडर हैं। लीग में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं और कुल 1.5 करोड़ रुपये के पुरस्कार रखे गए हैं। इस विवाद ने राजनीतिक हलकों में खूब सुर्खियां बटोरी हैं, और यह सवाल उठा है कि क्या यह मामला पब्लिसिटी स्टंट था या सत्ता के गलत इस्तेमाल का उदाहरण।
इसे भी पढ़ें
मराठी भाषा विवाद पर आरएसएस का बड़ा बयान, सुनील आंबेकर ने स्पष्ट किया संघ का रुख