DPL 2025:
नई दिल्ली, एजेंसियां। आईपीएल 2025 में अपनी विवादित हरकतों की वजह से सुर्खियों में रहे दिग्वेश राठी, अब दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 में भी अपनी विवादित हरकतों को लेकर चर्चा में हैं। वेस्ट दिल्ली लायंस और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बीच 5 अगस्त को खेले गए मैच में राठी ने गेंदबाजी के दौरान बल्लेबाज अंकित कुमार के साथ अभद्रता की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
क्या है मामला ?
मुकाबले के पांचवें ओवर में गेंदबाजी कर रहे राठी ने आखिरी गेंद फेंकने के लिए रनअप पूरा किया, लेकिन गेंद नहीं फेंकी। इसके बाद उन्होंने राउंड द विकेट से गेंद फेंकी, जिसे देखकर बल्लेबाज अंकित कुमार अपनी क्रीज से हट गए। दोनों के बीच इस पर तीखी बहस हुई। बाद में अंकित ने राठी के तीसरे ओवर में दो गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए दो का इशारा किया, जिससे राठी गुस्से में आ गए।
अंकित कुमार की धमाकेदार पारी
अंकित कुमार ने इस मैच में 96 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 6 छक्के शामिल थे। वहीं राठी ने तीन ओवर में 33 रन लुटाए और कोई विकेट नहीं लिया। अंत में वेस्ट दिल्ली लायंस ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया।
दिग्वेश राठी घिरे विवादों में
यह पहली बार नहीं है जब दिग्वेश राठी विवादों में आए हों। आईपीएल 2025 के दौरान भी उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के साथ बहस की थी, जिसके चलते बीसीसीआई ने उन पर बैन लगाया था। आईपीएल में राठी ने लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से कुल 14 विकेट लिए थे।DPL 2025 में फिर से चर्चा में आए राठी की हरकतें खिलाड़ियों और प्रशंसकों के बीच सवाल खड़े कर रही हैं। क्या इस बार उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी, यह समय बताएगा।
इसे भी पढ़ें