Zomato-Blinkit uniform:
नई दिल्ली,एजेंसियां। गुरुग्राम के सेक्टर 77 में एक सनसनीखेज वारदात में, जोमैटो और ब्लिंकिट की ड्रेस पहने बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने 40 वर्षीय रोहित शौकीन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। रोहित दिल्ली के कमरुद्दीन नगर के रहने वाले थे और किसी काम से गुरुग्राम आए थे। घटना सोमवार 4 अगस्त की रात करीब 9 बजे हुई, जब वे अपनी कार के बाहर खड़े थे। गोलीबारी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच में पता चला कि हमलावरों ने 7 से अधिक गोलियां चलाईं।
इस हत्या की जिम्मेदारी सुनील सरधानिया ने ली
इस हत्या की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर एक शख्स सुनील सरधानिया ने ली है, जिसने बीते महीने हरियाणवी गायक राहुल फाजिलपुरिया पर हुए गोलीकांड की भी जिम्मेदारी ली थी। इस व्यक्ति ने फाजिलपुरिया को धमकी दी थी कि यदि उसने लिए गए पैसे वापस नहीं किए तो और हत्याएं होंगी। पुलिस ने इस पोस्ट की सत्यता जांच के लिए कहा है और फाजिलपुरिया पर हमले के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है। वहीं, मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि उन्हें शक है कि हत्या पुराने संपत्ति विवाद के चलते हुई है। उन्होंने कहा कि रोहित प्रॉपर्टी डीलर थे और उन्हें रात को उनके चाचा के बेटे ने फोन कर सूचना दी कि रोहित को गोली मारी गई है।
घटना स्थल
घटना स्थल पर पहुंचने पर वे रोहित की कार और खून बिखरा हुआ देखकर सकते में आ गए। पुलिस ने बताया कि हत्या का मुख्य संदिग्ध दीपक नांदल है, जिसका नाम फाजिलपुरिया पर हमले में भी सामने आया था। पुलिस ने घटना के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कई टीमों के जरिए छापेमारी शुरू कर दी है और आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है ताकि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके।
इसे भी पढ़ें