Sandeep Reddy Vanga:
मुंबई, एजेंसियां। रणबीर कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘एनिमल’ लगातार सुर्खियों में रही है – कभी हिंसात्मक दृश्यों के लिए, कभी महिलाओं को लेकर विवादित संवादों के लिए, और अब एक नए विवाद में। फिल्ममेकर सुनील दर्शन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में आरोप लगाया है कि ‘एनिमल’ उनकी 1999 की फिल्म ‘जानवर’ से काफी हद तक मिलती-जुलती है।
सुनील दर्शन ने कहा
सुनील दर्शन ने कहा, “मैं कैसे रीमेक बनाऊं, जब लोग मेरी फिल्मों की नकल कर रहे हैं? ‘जानवर’ की कहानी और ‘एनिमल’ की थीम में समानता है।” हालांकि, उन्होंने संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने फिल्म को अलग ट्रीटमेंट दिया, लेकिन यह भी जोड़ा कि यदि निर्माता सच स्वीकार करते, तो बेहतर होता।
जानवर की कहानी
जानवर की कहानी में अक्षय कुमार ने एक अनाथ गुंडे ‘बाबू’ का किरदार निभाया था, जो एक बच्चे को गोद लेकर अपने अतीत से दूर जाने की कोशिश करता है। इसी तरह, ‘एनिमल’ में भी पिता-पुत्र के रिश्ते, अतीत की परछाइयों और पश्चाताप की थीम देखने को मिलती है। सुनील दर्शन ने कहा कि उन्होंने चुप रहना बेहतर समझा, क्योंकि इस तरह की कई फिल्में पहले भी उनकी फिल्मों से प्रेरित रही हैं और ब्लॉकबस्टर बनी हैं।
‘एनिमल’
बता दें कि ‘एनिमल’ को जहां बॉक्स ऑफिस पर भारी सफलता मिली, वहीं इस पर नारीद्वेष, अत्यधिक हिंसा और अब कहानी की मौलिकता को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं। अब देखना होगा कि निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा इस नए आरोप पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।
इसे भी पढ़ें