नईदिल्ली। देश वन नेशन वन इलेक्शन की राह पर एक कदम और आगे बढ़ गया है। एक देश एक चुनाव की बारीकियों के अध्ययन के लिए गठित कमेटी ने राष्ट्रपति को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।
केंद्र सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अगुवाई में इस कमेटी का गठन किया था। गुरुवार को कमेटी ने 18,626 पन्ने की रिपोर्ट राष्ट्रपति को सौंपी हैं। इसके 9 खंड हैं।
इसे तैयार करने में 119 दिनों का वक्त लगा है। बताते चलें कि केंद्र सरकार के द्वारा 2 सितंबर, 2023 को इस टीम का गठन किया गया था।
इसके बाद हितधारकों, विशेषज्ञों के साथ व्यापक परामर्श करने के बाद यह रिपोर्ट तैयार की गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि एक बार फिर वन नेशन वन इलेक्शन की कवायद होते ही विपक्ष के विरोधी तेवर फिर देखने को मिल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
अगर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ सत्ता में आया तो यह किसानों की आवाज़ बनेगा : राहुल गांधी