Red Fort:
नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली स्थित लाल किले में घुसने का प्रयास कर रहे 5 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी 20 से 25 साल के हैं और फ़र्ज़ी दस्तावेज़ों के ज़रिए दिल्ली में मजदूरी कर रहे थे।
पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है, ताकि पता चले कि ये किस मकसद से लाल किले में घुसने की कोशिश कर रहे थे। यह घटना तब हुई जब 15 अगस्त को देखते हुए लाल किले की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस मामले में सुरक्षाकर्मियों पर भी कार्रवाई हुई है।
7 पुलिसकर्मी सस्पेंडः
वहीं, लाल किले की सुरक्षा में लापरवाही बरतने के आरोप में सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इनमें कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल शामिल हैं। दरअसल, शनिवार (2 अगस्त 2025) को स्पेशल सेल की टीम ने लाल किले पर सुरक्षा की जांच के लिए एक मॉक ड्रिल की थी।
टीम अपने साथ एक नकली बम लेकर आई थी, लेकिन ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी इसे पकड़ नहीं पाए। इस बड़ी चूक के बाद, इन सभी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है।
इसे भी पढ़ें
Red Fort: भारत की आज़ादी का सबसे बड़ा प्रतीक, क्यों फहराया जाता है तिरंगा यहीं?