Parliamentary group:
नई दिल्ली, एजेंसियां। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की संसदीय दल की बैठक मंगलवार को दिल्ली में आयोजित की गई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम वरिष्ठ मंत्री और सांसद शामिल हुए। इस बैठक का प्रमुख केंद्रबिंदु रहा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ वह सैन्य अभियान जिसमें हाल ही में भारत ने आतंकियों को मुँहतोड़ जवाब दिया और पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बेनकाब किया।
बैठक की शुरुआत पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। दो मिनट के मौन के साथ शहीदों को नमन किया गया और उन्हें वीरता का प्रतीक बताया गया। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर संसद में प्रस्ताव पारित किया गया। सांसदों ने खड़े होकर इस मिशन को सफल बनाने वाली भारतीय सेना की सराहना की और “भारत माता की जय” के नारे लगाए।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर क्या बोले सांसद?
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि “प्रधानमंत्री ने आतंकवाद पर सख्त रुख अपनाया है। ऑपरेशन सिंदूर में हमारे सैनिकों ने आतंकियों को सटीक और साफ जवाब दिया, बिना आम नागरिकों को नुकसान पहुंचाए।” रिजिजू ने आगे कहा कि 2014 से पहले देश के कई शहरों में बम धमाके होते थे, लेकिन अब भारत आतंकवादियों को घर में घुसकर मारता है।
नए सांसदों का हुआ स्वागत
बैठक में उज्ज्वल निकम, हर्षवर्धन श्रृंगला और सी सदानंद मास्टर जैसे नए सांसदों का स्वागत भी किया गया। साथ ही, देश की सुरक्षा नीति में किए गए सुधारों और सैन्य संसाधनों की मजबूती को लेकर भी चर्चा की गई।
इसे भी पढ़ें