‘Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2’:
मुंबई, एजेंसियां। टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी प्रोड्यूसर एकता कपूर के सुपरहिट शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का दूसरा सीज़न इन दिनों चर्चाओं में है। शो को ऑन-एयर हुए अभी एक हफ्ता ही हुआ है, लेकिन इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। पहले एपिसोड को ही 2.5 मिलियन इंप्रेशन मिले थे और शो टीआरपी की रेस में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।
हालांकि इसी बीच सेट से एक नकारात्मक खबर भी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एकता कपूर की शो के एक एक्टर के साथ बहस हो गई है। बताया जा रहा है कि एकता उनकी परफॉर्मेंस से खुश नहीं थीं, और इसको लेकर दोनों के बीच तीखी बातचीत हुई।
टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार
यह बहस यूनिट के सामने नहीं हुई, लेकिन सेट पर मौजूद कई लोगों को इसके बारे में पता चल गया। हालांकि अभी तक इस मामले पर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आया है।
शो की कहानी में नया ट्विस्ट
शो में स्मृति ईरानी एक बार फिर तुलसी के किरदार में दिखाई दे रही हैं, वहीं अमर उपाध्याय एक बार फिर मिहीर बने हैं। कहानी में ट्विस्ट यह है कि तुलसी और मिहीर न केवल अपने बच्चों की परवरिश कर रहे हैं, बल्कि तुलसी की बहन के तीन बच्चों को भी उन्होंने गोद लिया है और उनका पालन-पोषण किया है।
वर्तमान ट्रैक
वर्तमान ट्रैक में तुलसी का बेटा अंगद एक एक्सीडेंट केस में फंसकर जेल चला गया है, वहीं उनकी बेटी परी किसी से प्यार करने लगी है। तुलसी दोनों ओर से परेशान है। एक ओर बेटे को जेल से छुड़ाने की कोशिश, दूसरी ओर बेटी के भविष्य को लेकर चिंता।शो में इमोशनल ड्रामा और पारिवारिक तनाव की यही गहराई दर्शकों को फिर से जोड़ने में कामयाब हो रही है। देखना होगा कि सेट पर हुई इस बहस का असर आगे शो पर पड़ता है या नहीं।
इसे भी पढ़ें
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के उस ऐतिहासिक एपिसोड की कहानी, जिसने पूरे देश को रुला दिया था