Health Tips:
नई दिल्ली, एजेंसियां। क्या आप जानते हैं कि चंदन पाउडर में मौजूद पोषक तत्व आपकी त्वचा के लिए कितने फायदेमंद होते हैं? कील-मुंहासों की समस्या से राहत पाने के लिए चंदन पाउडर का इस्तेमाल आपकी स्किन केयर रूटीन में एक नेचुरल और असरदार उपाय हो सकता है।
चंदन पाउडर से बनाएं नेचुरल फेस पैक
एक कटोरी में 1 चम्मच चंदन पाउडर लें।
इसमें चुटकी भर हल्दी पाउडर डालें।
अब 1 चम्मच दूध मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें ताकि एक स्मूद पेस्ट तैयार हो जाए।
फेस पैक लगाने का तरीका
इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे लगभग 15 मिनट तक लगाए रखें। इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें।
फायदे
चंदन, हल्दी और दूध के औषधीय गुण त्वचा की गंदगी साफ करते हैं।
यह फेस पैक कील-मुंहासों को कम करने में मददगार है।
स्किन में निखार और ताजगी लाता है।
सावधानी
इस केमिकल फ्री फेस पैक को पूरे चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें ताकि एलर्जी से बचा जा सके।
नैचुरल स्किन केयर का यह तरीका आपकी त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाएगा और कील-मुंहासों की समस्या से राहत दिलाएगा।
इसे भी पढ़ें
Health Tips: सोरायसिस से बचाव के लिए करें ये खान-पान की आदतें अपनाएं