Heavy rain alert:
लखनऊ, एजेंसियां। उत्तर प्रदेश में मानसून का असर जारी है, और मौसम विभाग ने आज 24 जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। खासकर पूर्वांचल और तराई इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं, जिनमें सोनभद्र, मिर्जापुर, बलिया, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज और बहराइच शामिल हैं। इसके साथ ही 51 अन्य जिलों में गरज-चमक और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है।
राजधानी लखनऊ में भी शनिवार शाम से रुक-रुक कर बारिश हो सकती है, जिससे दिन के तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि मानसूनी ट्रफ लाइन तराई क्षेत्रों की ओर खिसकने से बारिश और तेज़ी से बढ़ सकती है। बता दें कि बीते दिनों हुई बारिश से कुछ जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति भी बनी, और किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है।
इसे भी पढ़ें
Gurgaon Heavy Rain: गुड़गांव में भारी बारिश के बाद जलभराव, तैरते हुए दिखे बच्चे