Belpatra smuggling:
हजारीबाग। सावन के पवित्र महीने में भगवान शिव को अर्पित किए जाने वाले बेलपत्र की भी तस्करी की जा रही है। झारखंड के हजारीबाग जिले में वन विभाग ने इसका खुलासा किया है। विभाग ने चौपारण थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट बस से भारी मात्रा में बेलपत्र जब्त किया है। इसे अवैध रूप से बंगाल ले जाया जा रहा था। यह बेलपत्र बंगाल के मंदिरों और बाजारों में ऊंचे दाम पर बेचने के लिए ले जाया जा रहा था।
गुप्त सूचना पर कार्रवाईः
गुप्त सूचना पर वन विभाग की टीम ने रात में नाकाबंदी कर WB 57 E 4224 नंबर की सिमरन नामक बस को रोका। जांच में बस से बड़ी मात्रा में ताजा बेलपत्र बरामद हुए। इस दौरान विभाग और बस कर्मचारियों के बीच झड़प भी हुई, जिसमें कुछ कर्मचारी घायल हो गए। फिर टीम ने बस को जब्त कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, तस्करी को छिपाने के लिए 30,000 रुपये की रिश्वत देने की कोशिश भी की गई, लेकिन वन विभाग की टीम ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की और अब मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
4-5 साल से हो रही बेल पत्र की तस्करीः
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 4-5 सालों से बेलपत्र की अवैध तुड़ाई और तस्करी हो रही है, लेकिन पहली बार इस पर इतनी बड़ी कार्रवाई हुई है।
इसे भी पढ़ें
सोना तस्करी मामले में रान्या राव को नहीं मिली बेल, कन्नड़ एक्ट्रेस को 1 साल की हुई सजा