Nitish Kumar:
पटना, एजेंसियां। बिहार सरकार ने रसोइयों, नाइट गार्ड, शारीरिक शिक्षकों और स्वास्थ्य अनुदेशकों का मानदेय दोगुना कर दिया है। अब रसोइयों को 3300 रुपये, नाइट गार्ड को 10,000 रुपये, और शारीरिक शिक्षकों एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों को 16,000 रुपये मिलेंगे।
शिक्षा व्यवस्था और कर्मचारियों के कल्याण की कोशिश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करते हुए बताया कि यह निर्णय राज्य में शिक्षा व्यवस्था और कर्मचारियों के कल्याण के लिए लगातार की जा रही कोशिशों का हिस्सा है। इससे पहले, बिहार सरकार ने आशा और ममता कार्यकर्ताओं के मानदेय में भी बढ़ोतरी की घोषणा की थी। बताते चलें कि राज्य सरकार ने पत्रकारों के लिए पेंशन राशि में भी वृद्धि की है, जिससे उनकी सामाजिक सुरक्षा को और मजबूत किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें