ICC rankings:
नई दिल्ली, एजेंसियां। ICC की नई रैंकिंग में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम और खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और अभिषेक शर्मा तीनों फॉर्मेट की अलग-अलग कैटेगरी में नंबर-1 रैंकिंग पर हैं। साथ ही, टीम इंडिया वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट्स में टॉप पर है। इससे भारत की पुरुष क्रिकेट में वैश्विक बादशाहत साफ नजर आती है।
महिला क्रिकेट
लेकिन महिला क्रिकेट में तस्वीर कुछ अलग है। ICC की ताजा महिला रैंकिंग में कोई भी भारतीय महिला खिलाड़ी किसी भी फॉर्मेट में नंबर-1 नहीं है। टीम रैंकिंग की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया दोनों फॉर्मेट्स—वनडे और टी20—में पहले स्थान पर काबिज है, जबकि भारत तीसरे नंबर पर है। वनडे में भारत के पास 124 और टी20 में 263 रेटिंग पॉइंट्स हैं।
महिला बल्लेबाजी रैंकिंग
महिला बल्लेबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड की नताली स्कीवर-ब्रंट वनडे में टॉप पर पहुंच गई हैं, जबकि स्मृति मंधाना अब दूसरे स्थान पर हैं। टी20 में ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी पहले स्थान पर हैं और मंधाना तीसरे पर हैं।गेंदबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन वनडे में नंबर-1 हैं, वहीं भारत की दीप्ति शर्मा चौथे नंबर पर हैं। टी20 में सादिया इकबाल पहले और दीप्ति तीसरे स्थान पर हैं। ऑलराउंडर रैंकिंग में भी भारत की दीप्ति शर्मा वनडे में चौथे और टी20 में तीसरे स्थान पर हैं।महिला क्रिकेट में भारत की स्थिति सम्मानजनक तो है, लेकिन शीर्ष पर पहुंचने के लिए निरंतर प्रदर्शन और सुधार की जरूरत है।
इसे भी पढ़ें