Bihar voter list update:
पटना, एजेंसियां। बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव आयोग (ECI) ने 1 अगस्त 2025 को वोटर लिस्ट का पहला ड्राफ्ट जारी कर दिया है। इस संशोधित ड्राफ्ट की फिजिकल और डिजिटल कॉपी बिहार के सभी 38 जिलों में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को दी गई है। साथ ही, आयोग ने दोपहर 3 बजे के बाद अपनी आधिकारिक वेबसाइट eci.gov.in पर भी वोटर लिस्ट अपलोड कर दी है, जिससे सभी मतदाता अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
1 अगस्त से 1 सितंबर 2025
यदि किसी मतदाता का नाम सूची से कट गया हो या कोई गलती पाई जाए, तो वह 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक आपत्ति या सुझाव दर्ज करा सकता है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा है कि इस प्रक्रिया का उद्देश्य चुनाव में पारदर्शिता बनाए रखना और यह सुनिश्चित करना है कि हर पात्र मतदाता को उसका अधिकार मिले।
ECI के अधिकारियों
ECI के अधिकारियों ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे स्थानीय स्तर पर राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर ड्राफ्ट लिस्ट पर चर्चा करें। इससे मतदाता सूची की त्रुटियों को समय रहते ठीक किया जा सकेगा। आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे समय पर अपना नाम जांचें और आवश्यक सुधार करवाएं, ताकि भविष्य के चुनावों में उन्हें किसी तरह की दिक्कत न हो।
इसे भी पढ़ें
Voter list: चुनाव आयोग ने देशभर में वोटर लिस्ट का गहन पुनरीक्षण किया शुरू, फर्जी वोटिंग पर लगेगी रोक