Stock Market:
वाशिंगटन, एजेंसियां। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 68 से अधिक देशों पर 10% से 41% तक के नए टैरिफ लागू करने के फैसले के बाद एशियाई शेयर बाजारों में शुक्रवार को भारी गिरावट देखी गई। बाजार खुलते ही जापान का निक्केई इंडेक्स 0.6% गिर गया, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 3.2% की तेज गिरावट के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ। ताइवान का TAIEX 0.4% और ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 इंडेक्स 0.7% गिर गया, वहीं हांगकांग का हेंगसेंग भी 0.2% नीचे चला गया।
वैश्विक बाजारों में बेचैनी
ट्रंप के इस टैरिफ फैसले से वैश्विक बाजारों में बेचैनी बढ़ गई है, क्योंकि यह निर्णय उन देशों पर लागू किया गया है जिनके साथ अमेरिका की ट्रेड डील नहीं हो पाई है। भारत पर 25%, कोरिया पर 15%, ताइवान पर 20% और थाईलैंड पर 19% का टैरिफ लगाया गया है, जिससे इन देशों के निर्यातकों और निवेशकों में गहरी चिंता है। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब वैश्विक अर्थव्यवस्था पहले से ही सुस्ती और अनिश्चितता से जूझ रही है। अप्रैल में ट्रंप ने पहली बार रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान किया था लेकिन बाद में 90 दिनों के लिए इसे टाल दिया गया था, जिसके दौरान कुछ देशों के साथ समझौते हुए, लेकिन बाकी देशों पर अब यह टैरिफ दबाव की रणनीति के तहत लागू किया गया है।
निवेशकों को आशंका है
निवेशकों को आशंका है कि इससे अमेरिका और एशिया के बीच व्यापार युद्ध की स्थिति बन सकती है, जिससे वैश्विक बाजारों में अस्थिरता और मंदी का खतरा और बढ़ जाएगा। ट्रंप की यह नीति न केवल एशियाई देशों की अर्थव्यवस्थाओं के लिए बल्कि पूरे वैश्विक व्यापार संतुलन के लिए एक गंभीर चुनौती बनकर उभरी है।
इसे भी पढ़ें
शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 82,300 और निफ्टी 25,100 से नीचे