Ranchi University:
रांची। रांची यूनिवर्सिटी (आरयू) के प्रभारी वीसी डॉ. दिनेश कुमार सिंह को पद से हटा दिया है। उन पर राजभवन के आदेश की अनदेखी कर ट्रांसफर-पोस्टिंग करने और वीसी आवास का जीर्णोद्धार कराने का आरोप है। उन्हें शोकॉज भी किया गया है।
हालांकि वे नीलांबर-पीतांबर यूनिवर्सिटी डालटनगंज के स्थाई वीसी बने रहेंगे। डॉ. सिंह की जगह अब झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी (जेयूटी) के वीसी प्रो. डीके सिंह को आरयू का प्रभारी वीसी बनाया गया है। वे दो दिन में ज्वाइन करेंगे। बता दें कि राजभवन ने डॉ. दिनेश को प्रभार देते समय सिर्फ रूटीन काम करने को कहा था।
डॉ. दिनेश सिंह पर आरोपः
आयू: वीसी आवास के जीर्णोद्धार और फर्नीचर पर 48 लाख रुपए खर्च।
नीलांबर-पीतांबर विवि: अधिकार क्षेत्र से बाहर एफिलिएटेड कॉलेज में प्रिंसिपल नियुक्त किया।
बिरसा कॉलेज खूंटी: प्राचार्य पर 5 करोड़ के फर्नीचर ऑर्डर के लिए ठेकेदार को दबाव डालने का आरोप।
विनोबा भावे विवि: रजिस्ट्रार से मैनपावर सप्लायर को ब्लैकलिस्ट करने का प्रस्ताव बनवाया, टेंडर निकाला। गेस्ट हाउस जीर्णोद्धार के लिए फाइल छुपाकर 50 लाख का प्रस्ताव भेजा।
इसे भी पढ़ें