Tej Pratap:
पटना, एजेंसियां। बिहार में राजनीतिक सियासत गरमाई है क्योंकि राजद से निष्कासित तेज प्रताप यादव ने अचानक समाजवादी पार्टी (सपा) के बिहार कार्यालय में स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। करीब एक घंटे तक चली इस बंद कमरे की बैठक ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। इस मुलाकात के बाद अटकलें तेज हैं कि क्या तेज प्रताप सपा का दामन थामेंगे और साइकिल की सवारी करेंगे।
सपा कार्यालय में उपस्थिति ने कई सवाल खड़े किए
तेज प्रताप की यह अचानक सपा कार्यालय पर उपस्थिति उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर कई सवाल खड़े कर रही है। वे लंबे समय से राजद से दूर चल रहे हैं और परिवार के साथ भी उनके संबंध तनावपूर्ण हैं। सपा के बिहार प्रभारी धर्मवीर यादव ने कहा कि इस बैठक में इंडिया गठबंधन को मजबूत करने पर चर्चा हुई, लेकिन बाकी बातों का खुलासा अभी नहीं किया जा सकता।
राजनीतिक गलियारों
राजनीतिक गलियारों में माना जा रहा है कि तेज प्रताप जल्द ही अपनी नई राजनीतिक पारी शुरू कर सकते हैं। इससे पहले तेज प्रताप ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से फोन पर लंबी बातचीत भी की थी, जिसमें अखिलेश ने खुले दिल से उनका स्वागत किया था।तेज प्रताप ने हाल ही में बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र में भी अपने राजनीतिक इरादे जाहिर किए थे और महुआ विधानसभा से चुनाव लड़ने की बात कही थी। वे राजद पर हमलावर रुख अपनाए हुए हैं और अपने परिवार के सदस्यों को सोशल मीडिया पर अनफॉलो भी कर चुके हैं।
राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं
राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि तेज प्रताप का सपा कार्यालय पहुंचना बिहार में तीसरे मोर्चे को लेकर बन रहे समीकरणों में बड़ा बदलाव ला सकता है। आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए यह कदम राज्य की राजनीति में नए संकेत दे रहा है। अब सबकी नजरें तेज प्रताप के अगले राजनीतिक कदम पर टिकी हैं।
इसे भी पढ़ें