Police encounter with dacoit:
लखनऊ, एजेंसियां। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बुधवार देर रात पुलिस और 25 हजार रुपए के इनामी डकैत प्रवीण के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह इलाके में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इसके बाद चरथावल थाना पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया।
क्या है मामला ?
जब पुलिस ने बाइक सवार शख्स को रुकने का इशारा किया, तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें प्रवीण घायल हो गया। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचा, जिंदा कारतूस, तीन खोखे और एक संदिग्ध मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पूछताछ में प्रवीण ने बताया कि वह शामली में हुई एक डकैती में शामिल था और कई अपराधों का आरोपी है। उसके खिलाफ डेढ़ दर्जन से अधिक लूट, डकैती, हत्या के मामले दर्ज हैं।
सीओ सदर देवव्रत वाजपेयी ने बताया
सीओ सदर देवव्रत वाजपेयी ने बताया कि पुलिस ने सूचना मिलने पर चेकिंग अभियान चलाया था। बाइक रोकने पर वह भागने लगा और पुलिस पर गोली चलाई। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की। किसी पुलिसकर्मी को कोई चोट नहीं आई।पुलिस अब आरोपी से विस्तृत पूछताछ कर आगे की कार्रवाई करेगी। मुठभेड़ में पुलिस ने बड़ी वारदात को होने से पहले ही रोक दिया है।
इसे भी पढ़ें