PM Krishi Sampada Yojana:
नई दिल्ली, एजेंसियां। मोदी सरकार ने किसानों और रेलवे क्षेत्र से जुड़े छह महत्वपूर्ण फैसले कैबिनेट में मंजूर किए हैं। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि नेशनल कोऑपरेटिव डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NCDC) के फंड में वृद्धि की गई है, जिससे देश के 94 प्रतिशत किसान लाभान्वित होंगे। इस योजना के तहत अगले चार वर्षों (2025-26 से 2028-29) के लिए 2000 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी गई है।
प्रधानमंत्री कृषि संपदा योजना
केंद्रीय मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि प्रधानमंत्री कृषि संपदा योजना के लिए 6520 करोड़ रुपये का बजट बढ़ाया गया है। इसके अलावा, फूड प्रोसेसिंग सेक्टर के लिए 1000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि भी आवंटित की गई है ताकि आधुनिक लैब और इन्फ्रास्ट्रक्चर सुविधाएं स्थापित की जा सकें, जिनमें फूड टेस्टिंग लैब और इरिडेशन यूनिट शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री में उत्पादन दोगुना हो चुका है।
सरकार के अनुसार
खाद्य निर्यात में भी जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है, जो 5 बिलियन डॉलर से बढ़कर 11 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है।रेलवे क्षेत्र में भी मोदी कैबिनेट ने बड़ी परियोजना को हरी झंडी दी है। इटारसी से नागपुर के बीच चौथी लाइन के निर्माण को मंजूरी मिली है। वर्तमान में तीसरी लाइन का काम जारी है, और अब चौथी लाइन की स्वीकृति मिलने से इस रेल मार्ग की क्षमता और बेहतर होगी।केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक ये कदम किसानों के विकास और रेलवे की कार्यकुशलता को बढ़ावा देंगे, जिससे आर्थिक सुधारों को मजबूती मिलेगी।
इसे भी पढ़ें
केंद्रीय कैबिनेट का फैसला: 12 लाख रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस