Money laundering case:
गुरुग्राम,एजेंसियां। गुरुग्राम जमीन सौदे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राऊज एवेन्यू कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेने की सुनवाई टालते हुए अगली तारीख 2 अगस्त निर्धारित की है। इसमें कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा सहित 11 आरोपी नामित हैं।
वाड्रा का आत्मविश्वास भरा बयान
सुनवाई टलते ही वाड्रा ने कहा, “मैं मजबूत हूं। यह सरकार मुझसे सब कुछ छीन सकती है, लेकिन मैं सच के लिए लड़ता रहूंगा।” उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार बदले की भावना से गलत एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। वाड्रा ने जनता का आभार जताते हुए कहा कि हर दिन उन्हें लोगों से जो समर्थन मिलता है, वह उसके लिए आभारी हैं।
आरोपों की प्रमुख बातें
ED की चार्जशीट में दावा किया गया है कि वाड्रा की कंपनी Skylight Hospitality ने 2008 में ₹7.5 करोड़ में 3.53 एकड़ जमीन खरीदी, जिसे बिना प्रोजेक्ट पूरा किए ₹58 करोड़ में बेच दिया। ED ने वाड्रा और संबंधित संस्थानों की ₹36–37 करोड़ मूल्य की 43 संपत्तियों को अटैच किया हुआ है।
राहुल गांधी का समर्थन
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह सरकार गत 10 वर्षों से मेरे जीजाजी को परेशान कर रही है, और यह चार्जशीट उसी राजनीतिक प्रेरित चाल का हिस्सा है। उन्होंने वाड्रा, प्रियंका और उनके परिवार के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त की और कहा कि “सच्चाई की जीत होगी”।
इसे भी पढ़ें