JPSC:
रांची। झारखंड सरकार ने सरकारी सेवा में अधिकारी बनने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए एक बड़ी घोषणा करते हुए JPSC 14वीं सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। आयोग को कार्मिक विभाग से आवश्यक अनुमति प्राप्त होते ही विज्ञापन जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
पिछली परीक्षाओं की देरी पूरी
14वीं सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन मूलतः वर्ष 2024 में प्रस्तावित था, लेकिन 11वीं से 13वीं संयुक्त परीक्षा परिणाम समय पर न निकलने के कारण इसमें देरी हुई। अब जब आयोग द्वारा 342 अधिकारियों की नियुक्ति की अनुशंसा संबंधित विभागों को भेज दी गई है, तब अगली परीक्षा की दिशा में संस्थान ने ठोस कदम उठाना शुरू कर दिया है।
अगला मौका
अभी खबर है कि 2023 में संयुक्त 14वीं और 15वीं सिविल सेवा परीक्षा एक साथ आयोजित किए जाने की योजना है। यदि ऐसा हुआ, तो यह प्रतियोगियों के लिए बड़ी राहत होगी क्योंकि इससे दो परीक्षाओं के लिए अलग-अलग बार तैयारी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
प्रक्रिया 2025 के भीतर समाप्त
आयोग की प्राथमिकता है कि 2025 के अंत तक पूरी परीक्षाएं—विज्ञापन, प्रारंभिक, मुख्य और इंटरव्यू—समाप्त की जाएं। हालांकि, पिछले वर्षों में पेपर लीक, विज्ञापन में देरी और परिणाम जारी करने में बाधाओं ने छात्रों को निराश किया है। इस बार आयोग की अपेक्षा है कि वह पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करे।
उम्मीद और चुनौती
झारखंड के युवाओं को यह मौका दीर्घकालीन इंतजार के बाद अफसर बनने का मार्ग खोल सकता है। यदि सरकार और JPSC समय पर, निष्पक्ष और त्रुटिरहित परीक्षा का आयोजन करें, तो यह राज्य के प्रशासनिक ढांचे को मजबूत बनाने के साथ-साथ युवा प्रतिभाओं को प्रेरित करने की दिशा में भी एक सकारात्मक कदम होगा।
इसे भी पढ़ें
JPSC chairman Dilip Prasad: JPSC के पूर्व अध्यक्ष दिलीप प्रसाद समेत 3 को को 2 साल की सजा