Mayawati reaction on US tariff:
लखनऊ, एजेंसियां। बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 25% आयात शुल्क एवं रूस से तेल आयात पर पेनाल्टी की घोषणा पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को इससे प्रभावित नहीं होने देने और इस चुनौती को आत्मनिर्भरता एवं अवसर में बदलने की बात कही है।
‘किसान और छोटे उद्योग’ न छोड़े
मायावती ने सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर लिखा कि भावी नीति में किसानों, छोटे-मंझले उद्योगों और आम जनहित का ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो वादा किया है कि राष्ट्रहित से समझौता नहीं किया जाएगा, उस वादे पर खरी उतरी जाए और इसे कसकर लागू किया जाए।
राष्ट्रहित और संवैधानिक
स्वतंत्र भारत में सबका हित व समृद्धि सुनिश्चित करने का जो लक्ष्य संविधान में निहित है, उसे मायावती ने उद्धृत किया। उन्होंने कहा कि यदि भारत की विशाल श्रम शक्ति और नैतिक ताकत को सही दिशा में इस्तेमाल किया जाए, तो देश के आत्मनिर्भरता एवं समृद्धि की धार तेज़ होगी।
बुरे दिनों’ की चेतावनी
वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस निर्णय को भारत के बुरे दिनों की शुरुआत बताया है। उन्होंने केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि ‘ग्यारह साल की दोस्ती’ का क्या हुआ, जब अमेरिका इस तरह का पदचिह्न दिखा रहा है।
इसे भी पढ़ें
कल शाम 5 बजे थम जायेगा झारखंड विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण का प्रचार