Land dispute:
मोतिहारी। सुगौली थाना क्षेत्र के सरहरी चौक के पास बुधवार सुबह भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना में दोनों पक्षों से करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार
जानकारी के अनुसार, प्रखंड के उत्तरी सुगांव पंचायत स्थित लमौनिया गांव के निवासी अमीर भगत और सरहरी गांव के जगदीश भगत एक ही जमीन पर अपना-अपना दावा कर रहे हैं। दोनों पक्षों के पास जमीन के अलग-अलग दस्तावेज होने की बात कही जा रही है।बुधवार की सुबह जब जगदीश भगत के लोगों ने उक्त जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की, तो अमीर भगत पक्ष को इसकी जानकारी मिली और दोनों गुट आमने-सामने आ गए। पहले तो दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, लेकिन बात बढ़ती गई और लाठी-डंडों से हिंसक झड़प में बदल गई।
स्थानीय ग्रामीणों ने कहा
स्थानीय ग्रामीणों ने स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस कंट्रोल रूम (112) और एम्बुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थिति को नियंत्रित किया और झगड़ा शांत कराया।घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है। सुगौली थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और आवेदन मिलने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें
Land dispute: धनबाद में जमीन विवाद पर भिड़ंत, पुलिस के लाठीचार्ज में दर्जनों महिलाएं घायल