Heavy Rain Alert:
रांची। मौसम विभाग ने झारखंड के तीन प्रमुख जिलों – देवघर, दुमका और जामताड़ा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन इलाकों में वज्रपात, तेज हवाएं और मेघ गर्जना की संभावना जताई गई है। मौसम केंद्र रांची के प्रभारी अभिषेक आनंद के अनुसार, इन जिलों में हवा की रफ्तार 30 से 40 किमी/घंटा तक हो सकती है।
मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी:
बता दें कि मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और स्थानीय नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है। विशेष रूप से बिजली चमकने के दौरान खुले में ना जाने और तेज हवाओं से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी गई है। मानसून ट्रफ की सक्रियता के चलते यह बारिश और वज्रपात की संभावना बनी हुई है। पिछले 24 घंटों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जबकि धनबाद में 62.1 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। नागरिकों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है, खासकर इन तीन जिलों में जहां मौसम बिगड़ने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें
Philippines Flood and landslides: फिलीपींस में बाढ़ और भूस्खलन से तबाही, 25 लोगो की गई जान