Shama Parveen:
कोडरमा। अलकायदा से संबंध होने के आरोप में गुजरात से गिरफ्तार शमा परवीन के परिजनों से झारखंड पुलिस ने पूछताछ की है। बता दें कि बुधवार की रात गुजरात एटीएस से मिली सूचना के आधार पर कोडरमा पुलिस झुमरीतिलैया स्थित पैतृक आवास पहुंची और परिजनों से पूछताछ की। पुलिस ने शमा के परिवार और उसके बैकग्राउंड के बारे में अहम जानकारियां जुटाईं।
पूरा परिवार बेंगलूरु में रह रहाः
शमा परवीन मूल रूप से कोडरमा जिले के झुमरीतिलैया शहर के असनाबाद छठ तालाब के निकट की निवासी है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि शमा के पिता शमशुल हक का निधन 2019 में डायबिटीज और हाई बीपी के कारण हो गया था। उनके निधन के बाद से शमा का पूरा परिवार बेंगलुरु में रह रहा है।
पांच भाई बहनों में सबसे छोटी है शमाः
शमा के दो भाई (आज़म और शमशेर) पिता के देहांत से पहले से ही बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत थे। इसी वजह से पिता के निधन के बाद पूरा परिवार असनाबाद स्थित अपने मकान को किराए पर देकर बेंगलुरु चला गया। शमा परवीन पांच भाई-बहनों में सबसे छोटी है।
सभी भाई बहन शिक्षितः
शमा की बड़ी बहन शबनम की शादी गिरिडीह जिले में हुई है और वह भी काफी पढ़ी-लिखी है। दूसरी बहन शाहीन कोलकाता में कृषि वैज्ञानिक के रूप में कार्यरत हैं। शमा के पिता शमशुल हक अपने पांच भाइयों में से एक थे और लकड़ी का व्यवसाय करते थे। उनका घर से कुछ ही दूरी पर एक आरा मिल भी था।
धर्म के प्रति काफी समर्पित थीः
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि शमा बचपन से ही शांत स्वभाव की लड़की रही है। हालांकि, वह धर्म के प्रति काफी समर्पित थी और हमेशा पर्दे में रहती थी। यहां तक कि अपने भाइयों के सामने भी वह पर्दे में ही जाती थी।
पढ़ाई में तेज थी शमाः
शमा पढ़ाई में भी तेज थी, जो उसके परिवार की शैक्षिक पृष्ठभूमि के अनुरूप है। परिवार के सभी सदस्य उच्च शिक्षित हैं, जिससे यह सवाल और गहरा हो जाता है कि शमा जैसे शांत और शिक्षित परिवार की लड़की अलकायदा जैसे आतंकी संगठन से कैसे जुड़ गई। गुजरात एटीएस इस मामले की जांच कर रही है कि आखिर शमा ने ऐसा कदम क्यों उठाया और वह अलकायदा से कैसे जुड़ी।
इसे भी पढ़ें
Shama Parveen arrested: झारखंड की शमा परवीन गिरफ्तार, सोशल मीडिया से चला रही थी अल कायदा का नेटवर्क